उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस बीच केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गुप्तकाशी से सोनप्रयाग की ओर जा रहा एक टेंपो ट्रैवल्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। Road Accident In Kedarnath Road बीमार व बुजुर्ग मां की मौत की खबर सुनकर केदारनाथ से वापस लौट रहा बेटे का टैंपो ट्रैवलर फाटा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई। अभी तक मां की मौत का गम मना रहे परिवार में बेटे की मौत की खबर मिलने पर कोहराम मच गया। बेटे का शव आने के इंतजार में मां के शव को भी अभी सुपुर्दे खाक नहीं किया गया। पथरी क्षेत्र के गुर्जर बस्ती निवासी दिलशाद पेशे से चालक था और टैंपो ट्रैवलर चलाता था। वह चारधाम यात्रियों को लेकर केदारनाथ गया हुआ था।
काफी समय से बीमार चल रही उसकी मां वहीदा (70 वर्ष) की गुरुवार को मौत हो गई। परिवार ने इसकी सूचना दिलशाद को दी। दिलशाद ने केदारनाथ के पहले पड़ाव पर यात्रियों को छोड़ा और वापस आ रहा था। ऐसा बताया गया है कि फाटा गुप्तकाशी क्षेत्र में उसका टैंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में दिलशाद की मौत की खबर मिलने पर परिवार में चीख पुकार मच गई। रिश्तेदारों ने बताया कि दिलशाद के चार बच्चे मुस्कान, तानिया, सानिया व बेटा फरहान है। जानकारी के अनुसार, टेंपो ट्रैवल्स अचानक अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे से सीधे नीचे खाई में गिर गया। हादसे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक दृष्टि में सड़क पर फिसलन या तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।