अंकिता हत्याकांड मामले में बड़ी कार्यवाही, मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति होगी जब्त

Share

Ankita Murder Case: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर पुलिस एक और बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। एसएसपी पौड़ी ने अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति कुर्क करने की संस्तुति दी है। संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल पौने तीन करोड़ की संपत्ति जब्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट गई है। पुलिस ने बताया कि जिस संपत्ति को पुलिस कुर्क करने जा रही है, वो उसने अवैध तरीके से अर्जित की थी।

पुलिस के मुताबिक पुलकित आर्य ने हरिद्वार के बिशनपुर झरड़ा अहतमाल में 32 लाख, सजनपुर पीली में 47 लाख 94 हजार 615 और ज्ञानलोक कॉलोनी शेखपुरा कनखल में 61 लाख 98 हजार 400 कीमत की अवैध भूमि हासिल की। इतना ही नहीं पुलकित आर्य ने 40 लाख की एक ऑडी कार के साथ ही 14 लाख की टाटा सफारी भी अवैध रुप से खरीदी है। वहीं पौड़ी जिले में भी अवैध रूप से सरकारी पर अतिक्रमण करते हुए गंगाभोगपुर में 1 करोड़ 6 लाख 88 हजार का वनंत्रा रिसॉर्ट है। इसे भी कुर्क करने के लिए डीएम पौड़ी को रिपोर्ट भेजी दी गई है। बता दें, नैनीताल हाईकोर्ट ने चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले में सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।