कॉर्बेट में सीएम धामी की सुरक्षा में चूक प्रकरण में बड़ी कार्यवाही, तीन कर्मचारी सस्पेंड

Spread the love

बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं दौरे पर थे। छह जुलाई को सीएम धामी ने रामनगर में विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सैर की थी, तभी सीएम धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। Lack Of Security Of CM Dhami हुआ ये था कि मुख्यमंत्री धामी को जिस जिप्सी में कॉर्बेट की सैर करवाई गई थी, उसका सुरक्षा ऑडिट ही नहीं हुआ था। इस गाड़ी की फिटनेस भी 5 साल पहले यानी 22 अगस्त 2020 को ही एक्सपायर हो चुकी थी। मामले की जांच भी पूरी हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के बाद तीन कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया है। वन विभाग ने जिन तीन कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए दोषी पाया है, उनमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और प्रधान सहायक के नाम शामिल है। जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद इन तीनों को ही निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने गाड़ी के वाहन चालक उमर को निलंबित किया था।