खटीमा बवाल पर बड़ा एक्शन ! | Khatima News | Uttarakhand News | Khatima Murder | Bus Stand | Tushar

Spread the love

जी हां दोस्तो खटीमा बवाल के गुनहगार पर आखिरकार कानून का शिकंजा कस ही गया पुलिस ने मुख्य आरोपी का एनकाउंटर कर दिया, लेकिन सवाल अब भी कायम है—क्या यही पूरा इंसाफ है? इस बवाल में शामिल बाकी चेहरे कब आएंगे पुलिस की गिरफ्त में? खटीमा में मचा हंगामा अब सियासी और प्रशासनिक गलियारों में नई बहस को जन्म दे रहा है। Major action on Khatima uproar जी हां दोस्तो उत्तराखंड का खटीमा, यहां की सड़कों पर सन्नाटा है, लेकिन हवा में अब भी गुस्सा तैर रहा है। एक युवक की हत्या ने पूरे इलाके को उबाल पर ला दिया, हालात ऐसे बिगड़े कि पुलिस को हाफ एनकाउंटर तक करना पड़ा। मुख्य आरोपी सलाखों के पीछे है, बाजारों पर बुलडोजर चला है और कानून-व्यवस्था को थामे रखने के लिए धारा 163 लागू कर दी गई। सवाल बड़ा है—क्या खटीमा में अब शांति लौटेगी या अभी बाकी है बवाल की आंच? ये खबर बेहद अहम और संवेदनशील है, दोस्तो उत्तराखंड के खटीमा में युवक की हत्या के मामले ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़े हैं। 23 वर्षीय तुषार शर्मा की हत्या के मुख्य आरोपी हाशिम का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर दिया। इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे झनकट चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए खटीमा में रविवार को बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई।

पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटा रहा। दोस्तो खटीमा पुलिस के अनुसार, तुषार की हत्या के मुख्य आरोपी हाशिम की तलाश लगातार की जा रही थी। रविवार को पुलिस टीम से मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे हाफ एनकाउंटर बताया जा रहा है। घायल आरोपी को इलाज के बाद हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है। दोस्तो यहां आपको बता दूं कि युवक की हत्या की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने हमलावरों की दुकान में आग लगा दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा। आगजनी की सूचना पर दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को काबू में किया गया। दोस्तो इतना ही नहीं स्थिति को देखते हुए खटीमा के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। दोस्तो अगर इस बावल की जड़ में जाउं तो ये पूरी घटना शुक्रवार रात की है, जब खटीमा रोडवेज परिसर में दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी।

विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी शुरू हो गई। इस दौरान 23 वर्षीय तुषार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। इसके अलावा एक और तस्वीर खटीमा में देखने को मिली वो ये कि हत्या के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए घटनास्थल पर बुलडोजर कार्रवाई भी की। बताया गया कि आरोपी के पिता की चाय की दुकान समेत आसपास की कई दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई नियमों के तहत की गई है। दोस्तो खटीमा में तुषार शर्मा हत्या केस में मुख्य आरोपी हाशिम हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार तो हो गया है, लेकिन बाकी गुनहगार अभी भी फरार हैं। पुलिस लगातार उनके सुराग तलाश रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे लाया जाएगा। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून की पकड़ ढीली नहीं होने दी जाएगी और खटीमा में अब शांति बहाल करने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। ऐसे में लोगों की निगाहें अब इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर टिकी हैं।