उत्तराखंड में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईएएस समेत 17 अफसरों के तबादले

उत्तराखंड में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने 15 आईएएस समेत 17 अफसरों के दायित्वों में बदलाव किया गया है।

Share

उत्तराखंड में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 15 आईएएस समेत 17 अफसरों के दायित्वों में बदलाव किया गया है। Uttarakhand IAS Transfer कार्मिक विभाग ने शासन स्तर पर हुए करीब दो दर्जन तबादलों के आदेश जारी किए हैं. मुख्य विभागों की बात करें तो आवास विभाग अब सचिव मीनाक्षी सुंदरम को दे दिया गया है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से यह जिम्मेदारी वापस ली गई है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद गृह विभाग की जो जिम्मेदारी सचिव दिलीप जावलकर को दी गई थी। वह जिम्मेदारी अब उनसे वापस ले ली गई है। गृह विभाग अब सचिव शैलेश बगोली को दे दिया गया है। इसके अलावा शैलेश बगोली को पेयजल की भी जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण से मुक्त किया गया है। बाकी विभाग यथावत रहेंगे।

सचिव नितेश झा को शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी व विज्ञान प्रौद्योगिकी का जिम्मा दिया गया है। सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास और निदेशक मत्स्य का जिम्मा दिया गया। सचिव रंजीत कुमार सिन्हा से आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं हटा दिए गए हैं। उन्हें तकनीकी शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। सचिव हरि चंद्र सेमवाल को पंचायती राज से मुक्त करते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास व आयुक्त खाद्य का जिम्मा दिया गया है। सचिव चंद्रेश यादव से जनगणना, संस्कृत शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हटाते हुए पंचायती राज का जिम्मा दिया गया है। सचिव बृजेश कुमार संत से समाज कल्याण, आयुक्त समाज कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देश्यीय, वित्त विकास निगम हटाकर ये सभी प्रभार सचिव डॉ. नीरज खैरवाल को दिए गए हैं। खैरवाल से नियोजन हटा दिया गया है। संत से आयुक्त खाद्य हटाकर उन्हें सचिव परिवहन और आयुक्त परिवहन का प्रभार दिया गया है।