उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS समेत 25 अफसरों तबादले.. यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड शासन ने 11 आईएएस समेत 25 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। बुधवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।

Share

उत्तराखंड शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बड़ी संख्या में आईएएस-पीसीएस के ट्रांसफर कर दिए। Uttarakhand IAS-PCS Officers Transfer 11 आईएएस समेत 25 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। बुधवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। देहरादून नगर निगम आयुक्त मनुज गोयल को हटाया गया है। मनुज गोयल को अपर सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है। आईएस संदीप तिवारी से भी सीडीओ नैनीताल की जिम्मेदारी वापस ली गई है। संदीप तिवारी एमडी केएमवीएन की जिम्मेदारी पर बने रहेंगे। आईएएस वरुण चौधरी को हरिद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है। आईएएस अभिनव शाह सीडीओ चमोली बनाए गए हैं।आईएएस नंदन कुमार को पिथौरागढ़ के सीडीओ की जिम्मेदारी दी गई है।

दिवेश शाशनि को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक कुमार पांडे नैनीताल सीडीओ बनाये गये हैं। एक आईआरटीएस अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले आज दो पीसीएस अधिकारियों के तबादलों से जुड़ी आई थी। जिसमें स्मार्ट सिटी के एसीईओ पीसीएस अधिकारी श्याम सिंह राणा की जिम्मेदारी बदली गई। श्याम सिंह राणा को रुद्रप्रयाग एडीएम बनाया गया। साथ ही उनसे रिवेन्यू बोर्ड के स्टाफ अफसर की जिम्मेदारी वापस ली गई है। वीर सिंह बुधियाल की देहरादून वापसी हुई है। उन्हें देहरादून नगर निगम में AMNA बनाया गया है।