उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 IAS, 1 IFS, 24 PCS के तबादले; चार जिलों के DM भी बदले

Share

उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक बार फिर देर रात आईएएस, अधिकारियों का तबादला किया है। Transfer Of IAS and PCS Officers उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह आईएएस आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। चार जिलों के जिलाधिकारियों समेत 31 आईएएस, एक आईएफएस, एक सचिवालय सेवा और 24 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है। मनीष कुमार को चंपावत की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत कुमार आर्य को उत्तरकाशी का डीएम बनाया गया है। स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का डीएम बनाया गया है। पौड़ी के डीएम की जिम्मेदारी देख रहे आशीष कुमार को यूकाडा का जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को जलागम विभाग से मुक्त कर दिया गया है। आईएएस सचिन कुर्वे से सचिव पर्यटन, सीईओ पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी ले ली गई है। सचिव वित्त दिलीप जावलकर से सहकारिता हटाते हुए जलागम विभाग दिया गया है। सचिव पशुपालन एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सहकारिता विभाग सौंपा गया है। सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज पांडे से श्रम विभाग हटा दिया गया है। सचिव पंचायती राज चंद्रेश यादव से शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी हटाकर आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव वित्त डॉ.वी षणमुगम से निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी हटा दी गई है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार से सिंचाई और लघु सिंचाई हटा दिया गया।

वहीं, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल से समाज कल्याण विभाग हटाते हुए भाषा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव नियोजन श्रीधर बाबू अद्दांकी को समाज कल्याण और श्रम विभाग सौंपा गया है। सचिव युगल किशोर पंत से भाषा और स्वजल हटाते हुए उन्हें सिंचाई, लघु सिंचाई दिया गया है। सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल से अल्पसंख्यक कल्याण हटाते हुए पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है। आईएफएस पराग मधुकर धकाते से जलागम हटाते हुए उन्हें विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है। अपर सचिव सोनिका से सहकारिता, नागरिक उड्डयन, सीईओ यूकाडा की जिम्मेदारी हटा दी गई है। अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा रंजना राजगुरू से ऊर्जा हटाते हुए बाल विकास एवं महिला कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।