उत्‍तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 5 जिलों के डीएम बदले, आकांक्षा कोंडे बनीं बागेश्वर डीएम

Spread the love

उत्‍तराखंड की धामी सरकार ने 44 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें पांच जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं। ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी तत्‍काल प्रभाव से नया पदभार ग्रहण करें। Uttarakhand IAS and PCS Transfer list माना जा रहा है कि यह कदम प्रदेश में प्रशासनिक कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाने और त्योहारों के दौरान सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। ललित मोहन रयाल नैनीताल, गौरव कुमार चमोली, आशीष कुमार भटगांई पिथौरागढ़ और आकांक्षा कोंडे को बागेश्वर और अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का नया डीएम बनाया गया है। आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी काफी बदलाव किए गए हैं। कार्मिक विभाग ने तबादले की लिस्ट जारी की। जिसके अनुसार नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना को हटाकर उन्हें महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग व अपर सचिव नियोजन का कार्यभार दिया गया। अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता ललित मोहन रयाल को नैनीताल का डीएम बनाया गया है। आईएएस संदीप तिवारी को डीएम चमोली के पद से हटाकर समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया है।

अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार को डीएम चमोली बनाया गया है। डीएम बागेश्वर आशीष कुमार भटगांई को पिथौरागढ़ का डीएम जबकि मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार आकांक्षा कोंडे को बागेश्वर का डीएम और रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का डीएम बनाया है। सचिव वित्त, जलागम दिलीप जावलकर से ग्राम्य विकास, ग्रामीण निर्माण विभाग, सचिव पशुपालन, मस्त्य, दुग्ध विकास, सहकारिता एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीवीआरसी पुरुषोत्तम से मत्स्य निदेशक, सचिव चंद्रेश कुमार यादव से पंचायती व खाद्य आयुक्त का कार्यभार हटा दिया गया है। चंद्रेश कुमार के महिला सशक्तीकरण एवं बाल विभाग रहेगा। सचिव रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक कृषि एवं उद्यान का पदभार हटाकर आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व धीराज सिंह गर्ब्याल को ग्राम्य विकास व ग्रामीण, सीपीडी, यूजीवीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया है। आईएफएस डॉ. पराग मधुकर धकाते को वर्तमान पदभार के साथ विशेष सचिव पंचायतीराज विभाग कार्यभार दिया है। आईएएस विजय कुमार जोगदंडे को वर्तमान कार्यभार के साथ अपर सचिव राजस्व विभाग सौंपा दिया है। आईएएस विनीत कुमार से वन विभाग हटा कर अपर सचिव श्रम का कार्यभार सौंपा है। अपर सचिव हिमांशु खुराना को वर्तमान प्रभार के साथ वन विभाग की जिम्मेदारी भी दी है।