उत्‍तराखंड के मेजर प्रशांत को मिलेगा वीरता पुरस्कार सेना मेडल, प्रदेश में खुशी की लहर..आप भी दे बधाई!

Share

Sena Medal to Major Prashant: उत्तराखंड को वीर भूमि बताया और कहा कि इस राज्य का हर व्यक्ति देश सेवा के लिए तत्पर रहता है। प्रदेश के हजारों जवान देशरक्षा के लिए सरहद पर तैनात है। देश रक्षा के साथ ही जवान प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में बागेश्वर के जवान ने भी प्रदेश को गौरावांवित किया है। बागेश्‍वर जिले के कौसानी निवासी युवा सैन्य अधिकारी मेजर प्रशांत को सेना मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। जिससे प्रदेश में खुशी की लहर है। मेजर प्रशांत के पिता भुवन मोहन भट्ट सेवानिवृत्त इंजीनियर और माता किरन भट्ट गृहिणी हैं। प्रशांत को सेना में जाने की प्रेरणा अपने दादा स्वर्गीय एचडी भट्ट से मिली थी। उनके दादा प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त थे, वह अपने पोतों को वीर जवानों की गाथा सुनाकर देशभक्ति का पाठ पढ़ाते थे।

युवा सैन्य अधिकारी मेजर प्रशांत भट्ट की प्रारंभिक शिक्षा कौशानी के शिशु मंदिर से हुई। कक्षा पांच के बाद उनका चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ। तब उनके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके कारण उन्होंने प्रशांत को नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में भर्ती करवाया। प्रशांत ने नवीं कक्षा के लिए सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए प्रयास किया। वो फिर से वहां चयनित कर लिये गये। इस पर उनके पिता भुवन मोहन भट्ट ने प्रयास कर प्रशांत को वहां भेज दिया। सैनिक स्कूल से बारवीं पास करने के बाद प्रथम प्रयास में प्रशांत का चयन 2014 में भारतीय सेना स्पेशल फोर्स में हो गया। बाद में कमीशंड मिलने पर वो मेजर के पद पर पहुंचे। प्रशांत को भारत सरकार ने कुशल नेतृत्व, कर्तव्य परायण, साहस और संवेदनशील मुद्दों को सरलता से हल करने के उपलक्ष में सेना मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है।