उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, उत्तरकाशी से टिहरी तक 5 जिलों के बदले कप्तान

उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए पुलिस महकमे में भी बदलाव किया है। शासन ने पांच जिलों के कप्तान भी बदल दिए हैं।

Share

उत्तराखंड में गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। टिहरी से लेकर ऊधमसिंह नगर तक पांच जिलों के कप्तान बदले गए हैं। Uttarakhand IPS Transfer जबकि IPS अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड प्रशासनिक विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस की वजह बढ़ते अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाना बताया जा रहा है। मणिकांत मिश्रा को उधम सिंह नगर जिले का नया एसएसपी बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी आयुष अग्रवाल को टिहरी जनपद का एसएसपी बनाया गया है। श्वेता चौबे को सेनानायक आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है। विशाखा अशोक भदाने को पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय का कमान सौंपा गया है।

आईपीएस अधिकारी अलावा अक्षय प्रहलाद कांडे को एसपी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गई है। चंद्रशेखर आर घोडके को बागेश्वर का नया एसपी बनाया गया है। डीजीपी अभिनव कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना को हटाया गया है और उनको अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक को अभिसूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नीरू गर्ग पुलिस महानिरीक्षक को पीएसी और पुलिस महानिरीक्षक एटीसी का कमान सौंपा गया है। तो वहीं मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक को फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अरुण मोहन जोशी पुलिस महानिरीक्षक को निदेशक यातायात और चार धाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मंजूनाथ टीसी पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।