Haridawr News: हरिद्वार स्थित खड़खड़ी में पिछले दो साल से बंद पड़े बीएसएनएल के भवन की सफाई के दौरान परिसर में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार शाम को बिल्डिंग की सफाई की जा रही थी, तभी वहां पर नरकंकाल मिला। मामले की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस का कहना है कि नर कंकाल करीब एक से डेढ़ साल पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों से लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है।
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूपतवाला क्षेत्र में भारतीय दूरसंचार विभाग का एक भवन बंद पड़ा हुआ है। कुछ साल पहले तक इस भवन में कर्मचारियों का आवास था, लेकिन बीते ढाई साल से यहां कोई नहीं रहता। कंकाल किसी पुरुष या फिर महिला का है, ये स्थिति भी अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ये भी मानकर चल रही है कि ठंड के दौरान मरने वाले किसी भिखारी या अन्य व्यक्ति का भी हो सकता है। साथ ही दो साल पहले तक भवन की देखरेख करने वाले दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है।