Threatened to bomb Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जगह- जगह पर बम ब्लास्ट की धमकी की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन की होना बताया था। इस मामले में नैनीताल जिले के ही तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के नाम से बम विस्फोट की धमकी देता है। आरोपी के खिलाफ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में भी इसी तरह के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ गिरफ्तार आरोपी के विषय में अलग-अलग पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है, साथ ही उसकी आपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है।
उत्तराखंड एसटीएफ एसपी चंद्र मोहन ने बताया कि 17 जुलाई 2023 को नितिन शर्मा नाम के फेसबुक यूजर से We will blast bomb in different parts of nainital within 24 hours all the bombs will blast और Hizbul Mujahideen takes the responsibility दो धमकी भरे संदेश नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर भेज गए थे। इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा और बम विस्फोट से मानव जीवन को क्षति पहुंचाने के आरोप में 23 जुलाई 2023 को तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम की गठन किया गया था। जांच में दिल्ली निवासी नितिन शर्मा नाम का एक संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आयाा, लेकिन उसने अपना धर्म परिवर्तन कर नाम खालिद रख लिया है और घर छोड़कर आंध्र प्रदेश में रहने लगा था।