उत्तराखंड की मनीषा कांडपाल भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, आप भी दें बधाई

Share

उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है। Almora lieutenant Manisha Kandpal वहीं नैनीताल जिले के हल्द्वानी की मनीषा कांडपाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। मूल रूप से अल्मोड़ा के भनोली की रहने वाली मनीषा कांडपाल की हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई इंस्पिरेशन स्कूल हल्द्वानी से हुई है। 12वीं की परीक्षा पास करने के उपरान्त उन्होंने 2019 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके बाद मनीषा ने बीएससी नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में चार साल सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेने के बाद लेफ्टिनेंट रैंक के लिए कमीशन पद और शपथ ग्रहण की है। मनीषा के पिता तारा दत्त कांडपाल भी भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। वर्तमान में शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक के पद पर सेवायें दे रहे हैं। उनकी माता कुशल ग्रहणी हैं। मनीषा की सफलता से पूरा परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा। मनीषा ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों और अपने गुरुजनों को दिया।