उत्तराखंड में जमीन खरीद मामले में फंसे मनोज बाजपेयी, ऐक्टर की करोड़ों की जमीन जांच के घेरे में आई

अल्मोड़ा जिले में भी विभिन्न स्थानों में करोड़ों की जमीन खरीदने वाले 23 लोगों को चिन्हित किया है, जिन पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है, जिन्हें नोटिस भी भेजे गए है। इसी क्रम में बॉलीवुड एक्टर मनोज वायजपेयी को भी नोटिस जारी हुआ है।

Share

उत्तराखंड में सख्त भू-कानून की मांग के बाद सरकार ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार बाहरी लोगों द्वारा खरीद गई जमीनों की जांच कर रही है। इस दौरान नियम विरुद्ध जमीन खरीदने वालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है। Manoj Bajpayee Land Uttarakhand ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है। अल्मोड़ा में मनोज की एक प्रॉपर्टी जांच के दायरे में आ गई है। बाहुबली विधायक राजा भैया की पत्नी के बाद मनोज दूसरे सेलिब्रिटी बन गए हैं, जो पहाड़ी राज्य में नए कानून की जद में आए हैं। डीएम आलोक पांडेय ने अभिनेता से जुड़ी प्रॉपर्टी के भूमि कानून उल्लंघन की जद में आने की बात की पुष्टि की है। मनोज बाजपेयी ने 2021 में लमगड़ा ब्लॉक में करोड़ों की जमीन खरीदी थी, लेकिन अब यह सामने आया है कि यह खरीदारी उत्तराखंड के भू-कानून के मानकों के अनुसार नहीं की गई।

आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा- जमीन की जांच गहनता से करने के बाद कार्यवाही की जा रही है। जिसमें मनोज बाजपेयी की 15 नाली जमीन भी शामिल है जो उन्होंने 2021 में योग सेंटर के लिए जमीन ली थी। उन्होंने अभी तक प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है, इसलिए उनको नोटिस दिया गया है। डीएम का स्पष्ट कहना है कि जहां कहीं भी नियमों के उल्लंघन का मामला पाया जाएगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की जांच के मुताबिक तीन अन्य की जमीन भी जब्त की जा सकती है। ऐसे में 23 अलग-अलग मामलों की जांच की जा रही है। बता दें कि बीती 27 सितंबर को उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू-कानून को लेकर प्रेस वार्ता की थी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा था कि उत्तराखंड भू-कानून का उल्लंघन कर प्रदेश में जितनी भी जमीन खरीद गई है, उनकी जांच की जाएगी।