किसानों को देने के बजाय सड़कों पर फेंक दी गई खाद, मंत्री जोशी ने दिए निलंबन के निर्देश

Share

Dehradun News: देश में एक तरफ किसानों की आय दोगुना करने को लेकर तमाम योजनाएं चलने का दावा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में किसानों के लिए ही योजना के तहत दी जाने वाली खाद के दुरुपयोग का मामला भी सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि किसानों को जिस खाद का वितरण किया जाना था, वो खाद किसानों तक न पहुंचाकर सड़क पर फेंक दी गई। यह मामला संज्ञान में आने के बाद कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आनन फानन में अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारी को निलंबित करने का फरमान सुना दिया। दरअसल, शासन के आदेश के अनुसार, जैविक कृषि निवेशों को किसानों को वितरित करने के संदर्भ में लापरवाही बरती गई। किसानों के लिए चलाई गई योजना को भी प्रभावित किया गया। साथ ही सरकारी धन के दुरुपयोग का भी आरोप लगा है। आदेश में लिखा गया है कि इसके कारण विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। ऐसे में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी को देखते हुए जिम्मेदारी तय कर निलंबन के निर्देश दे दिए गए हैं।