चमोली में बारिश के कारण हाईवे जगह जगह बन्द है। हाईवे पर भूस्खलन होने के कारण फिलहाल मार्ग को खोलने का प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। Many highways closed due to rain in Chamoli आपको बता दें कि बद्रीनाथ हाईवे कमेड़ा के पास बन्द है। वही कर्णप्रयाग – ग्वालदम हाइवे भारी बारिश के कारण ध्यानकुंज ,मिंगधेरा ,बेनोली , आदि स्थानों पर मार्ग बंद है। BRO के द्वारा मार्ग को खोलने का किया जा रहा है।