कोरोना की ‘आहट’ के बीच उत्तराखंड के कई अस्पतालों को परखा गया, लगाये गये 100 कोविड बेड..बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग

Share

Uttarakhand Covid Update: कोरोना की आहट ने एक बार फिर सरकार और स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में कोरोना से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने से संबंधित तैयारियों को परखा गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने अस्पतालों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कोरोनेशन जिला अस्पताल, देहरादून का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा जिला अस्पताल में 100 अतरिक्त कोविड बेड लगाये जा रह हैं। इसके अलावा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था है। इसके साथ ही मास्क, दवाइयां और वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है।

813 कंपोनेंट को भारत सरकार ने तय किए है उसकी मॉकड्रिल की जा रही है। मुख्यरूप से इसकी स्तिथि जानी जा रही है कि अगर प्रदेश में कोविड बढ़ता है तो प्रदेश में इलाज के लिए स्तिथि क्या है। निरीक्षण के दौरान स्तिथि काफी संतोषजनक मिली। पिछली बार मॉक ड्रिल के दौरान राज्य देश के टॉप थ्री राज्यों में शामिल हुआ था। उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देश पर टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया वर्तमान समय में रोजाना करीब 550 कोविड टेस्ट किये जा रहे हैं। जिसको बढ़ाकर रोजाना 1000 से 1500 तक करने की योजना है। डीजी हेल्थ विनीता शाह ने बताया अभी फिलहाल सिंप्टोमेटिक होने पर अस्पतालों में ही कोविड के टेस्ट किए जा रहे हैं।