उत्तराखंड में कई IPS अधिकारियों के तबादले..STF SSP अजय सिंह का यहां हुआ तबादला

Spread the love

उत्तराखंड में शासन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। शासन ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग में सात आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं। जिसके आदेश जारी किए गए है।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार जिले का एसएसपी बनाया गया है। हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सूचना के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार की जिम्मेदारी दी गई है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आईपीएस आयुष अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है। जबकि आईपीएस विशाखा भदाणे को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय देहरादून से हटाकर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का जिम्मा दिया गया है।

वहीं, हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया है। जबकि अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर से पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इसके अलावा प्रमेंद्र डोबाल को अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की से प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया है।