उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद कोसी नदी के तेज बहाव के चलते रेल पुल पर खतरा मंडरा रहा है। (trains canceled in Uttarakhand) खतरे को देखते हुए रेलवे की ओर से सस्पेंड किया गया रेल ट्रैफिक 24 घंटे बाद भी बंद रहा। ट्रेन कैंसिल व रद्द की गईं हैं। ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से उत्तराखंड, यूपी सहित पड़ोसी राज्यों के रेल यात्रियों को परेशानी हो सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के डीआरएम और एडीआरएम ने मौका मुआयना करने के बाद ही ट्रेन चलाने के आदेश दिए हैं। इस रूट पर ट्रैफिक सस्पेंड होने के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी हैं। आगे पढ़िए
दरअसल रामनगर बैराज से कोसी में छोड़े गये पानी के तेज बहाव से सुल्तानपुर पट्टी स्थित रेलवे पुल के दो गोलों की पिचिंग को खतरा पैदा हो गया था। मंगलवार देर रात रेलवे के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, इस रूट पर रेल ट्रैफिक को रोक दिया गया था। बुधवार को डीआरएम आशुतोष पंत और एडीआरएम राजीव अग्रवाल ने रेल पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तेज बहाव से पुल के गोलों में की गई पिचिंग बह गई है। इससे पुल को खतरा भी पैदा हो गया है। खतरे को देखते हुए सभी ट्रेनों का मंगलवार की रात से संचालन बंद कर दिया है। जब तक पुल के गोलों की पिचिंग का काम पूरा नहीं हो जाता पुल पर ट्रेनों का संचालन बंद ही रहेगा।