बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) Buxar Train Accident हादसे का शिकार हो गई। इसके कारण इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाले डेढ़ दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है। भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने वाली सात ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि, 13 ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। उत्तराखंड जाने वाली ट्रेन संख्या 12394 एनडीएलएस-आरजेपीबी संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12392 एनडीएलएस-आरजीडी श्रमजीवी एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय-गया-पटना से डायवर्ट किया गया है। ट्रेन संख्या 12304 एनडीएलएस-एचडब्ल्यूएच पूर्वा एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय-गया-प्रधान खांटा से डायवर्ट किया गया है। ट्रेन संख्या 12295 एसएमवीबी-डीएनआर संघमित्रा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 20502 एएनवीटी-एजीटीएल तेजस राजधानी एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय-सासाराम-आरा डायवर्ट करके चलाया जा रहा है।