Chardham Yatra 2023: 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो बार चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर चुके हैं। जिसके मद्देनजर संबंधित सभी विभाग व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती यही है कि पिछले साल बड़ी संख्या में हुई श्रद्धालुओं के मौत के आंकड़े पर लगाम लगाया जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अभी से ही चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य को बेहतर किए जाने की कवायद में जुट गया है। ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान डॉक्टरों की कमी न हो इसके लिए चारधाम में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के फैकल्टी की भी तैनाती की जाएगी, ताकि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।
डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार को एयर एंबुलेंस की सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव दिया गया था। इसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। यात्रा के दौरान सरकार और एम्स ऋषिकेश संयुक्त रूप से एयर एंबुलेंस संचालित करेंगे। केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा दिक्कतें आती हैं। यदि किसी की तबीयत खराब होती है तो उसे तत्काल एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश या श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा सकता है। स्वास्थ्य शिविरों में डॉक्टरों, विशेषज्ञ डॉक्टर और ऑक्सीजन सिलिंडर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इस बार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को भी यात्रा के दौरान तैनात किया जाएगा। सरकार का पूरा प्रयास है कि यात्रा पर आने वाले किसी भी श्रद्धालु को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े।