प्री मानसून के बीच मौसम विभाग ने किया अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, कई जगह भूस्खलन की आशंका

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में प्री मानसून का असर दिखाई देने लगा है। राज्यभर में पिछले करीब 12 घंटों से कई जगहों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून में भी हल्की बूंदाबांदी से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। उधर मौसम विभाग ने देहरादून समेत राज्य भर के कुछ क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। यात्रा क्षेत्रों में जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है। साथ ही आपदा प्रबंधन की तरफ से भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर है। राज्यभर में संवेदनशील यात्रा मार्गों पर मार्ग बंद होने की स्थिति में उसे खोलने के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।