सावधान! उत्तराखंड में पीक पर दिख रहा मानसून, इन जिलों में होगी मूसलधार बारिश, रहें सतर्क

Share

उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवित प्रभावित हो गया है। रविवार को भी आसमान ने अजीब चाल चली। सुबह और दोपहर में हल्की धूप के बीच बादल मंडराए, लेकिन शाम होते-होते घने बादलों की पूरी फौज ने आसमान को घेर लिया। Uttarakhand Weather Today 11 August कई इलाकों में फुहारें पड़ीं, तो कहीं लोगों को लगा मूसलधार बारिश आने वाली है। देहरादून मौसम विभाग ने उत्तराखंड मौसम विभाग बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। शेष जनपदों के अधिकांश स्थानों पर भी मौसम विभाग ने बारिश का अंदेशा जताया है।

मौसम विभाग ने लोगों को सर्तक रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। बीते कई दिनों से उत्तराखंड का मौसम कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है। कभी अचानक तेज बारिश, तो कभी सिर्फ बादलों का जमावड़ा। दरअसल, पहाड़ों पर नमी और मानसूनी हवाओं का मेल इस समय मौसम में तेजी से बदलाव ला रहा है। रविवार को भी इसी वजह से मौसम ने दोपहर से शाम तक अपना रुख कई बार बदला। देहरादून में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से नाले के तेज बहाव में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। शांति विहार नाले में तेज बारिश के कारण बहाव बढ़ गया और दो बालक इसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्चे को तो बचा लिया लेकिन दूसरे की मौत हो गई।