Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज से एक बार फिर मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। आने वाले दो तीनों तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार शाम से प्रदेश के कई जगहों पर बादल गरजने के साथ ही थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिलेगी। मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 31 तारीख को प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बादल गरजने की एक्टिविटी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 और एक तारीख को मौसम के मिजाज को देखते हुए येलो अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में हल्की और मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में 31 तारीख को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी को देखते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन बारिश के साथ खराब मौसम के बीच मुख्य बिजली गिरने की एक्टिविटी से बचने की जरूरत है। बिजली कड़कने के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और सुरक्षित जगह पर चले जाना चाहिए।