Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने तीन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश का दौर थम चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में आज नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया है। जबकि मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है।

Share

Uttarakhand Weather Report: उत्तराखंड में अब मौसम साफ होता दिख रहा है। पहाड़ी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी जिलों में तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड weather in Uttarakhand के तीन जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया है। जबकि मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। वही, देहरादून की करें तो आज यहां आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बादल विकसित हो सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र का दावा है कि, उत्तराखंड में मानसून का सामान्य समय 30 सितंबर तक रहता है। इस बार सामान्य समय पर मानसून की विदाई के आसार हैं। अगले पांच दिन मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम का मिजाज बदलने के साथ मसूरी में ठंड का एहसास होने लगा है।