उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, चार जिलों में तेज बारिश के आसार

Share

उत्तराखंड में मौसम में गर्माहट आने लगी है। पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ होने के कारण मैदानी जनपदों में पारा चढ़ गया है। Uttarakhand Weather Forecast 08 September हालांकि एक दौर की बारिश आने से कुछ देर के लिए गर्मी से फ़ौरी राहत मिल रही है। पर्वतीय इलाकों में आज तेज दौर की बारिश हो सकती है। देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं पर तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बाकी 9 जिलों में कहीं-कहीं बादलों की गर्जना के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर चलेंगे।

पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों को सतर्क रहना होगा। प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 284 सड़कें बंद हो गईं हैं। इसमें सबसे अधिक 54 सड़कें उत्तरकाशी जिले की हैं। इसके अलावा पौड़ी में 24, चमोली में 41, टिहरी में 24, रुद्रप्रयाग मे 29, उत्तरकाशी में 54, देहरादून में 18, हरिद्वार में 17, पिथौरागढ़ में 23, चंपावत में दो, अल्मोड़ा में 32, बागेश्ववर में पांच, नैनीताल में 10 और ऊधमसिंह नगर में 10 सड़कें बंद हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक का मौसम का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है। 9, 10 और 11 सितंबर को भी बारिश से पीछा नहीं छूटेगा। इन तीनों दिनों में भी पूरे राज्य में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहेंगे।