Uttarakhand Poltics News: नये साल के जश्न के बीच खबर उत्तराखंड की राजनीति से आई है. खबर इस बार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान बना है। लंबे समय से विवादों और चर्चाओं में बने रहने वाले प्रेमचंद अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा मंत्री बनने के बाद से ही वे लगातार विरोधियों के टारगेट पर हैं। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा अभी तक वो इसलिए चुप थे। ताकि जो लोग उन्हें टारगेट कर रहे थे उनको सद्बुद्धि आए। लेकिन, उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उन्हें क्या टारगेट किया जा रहा है?
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा 40-42 साल के राजनीतिक करियर में उनकी ना सिर्फ साफ सुथरी छवि रही है, बल्कि एक संघर्षपूर्ण जीवन भी रहा है। पिछले कुछ समय से ही उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। लिहाजा अब वह चुप नहीं बैठेंगे, और ऐसे लोगों को जवाब देंगे। अग्रवाल ने कहा महाशक्ति के आशीर्वाद से वे पिछले चार बार से विधायक हैं। हर बार उनके जीतने का अंतर बढ़ा है। उनकी छवि और उनकी बढ़ती लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। जिसे उनके विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं। यही वजह है कि बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी उनके खिलाफ खड़े हो जाते हैं, जबकि वे हर किसी का सम्मान करते हैं।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला की ओर से मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बेटे पर लगाए गए राजस्व चोरी के आरोपों के सवाल पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा उनके बेटे पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह सत्य से परे हैं। जिस व्यक्ति ने प्रेसवार्ता कर उन पर आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने कहा वह चुनाव में मिली करारी हार की वजह से परेशान, हताश और निराश हैं। जब से उनकी करारी हार हुई है तब से वे ऐसे ही आरोप लगा रहे हैं। अग्रवाल ने कहा उनके बेटे पर आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है।