Chardham Yatra 2023: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2023 अप्रैल महीने से शुरू होने जा रही है। जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमा अभी से ही व्यवस्थाएं मुकम्मल करने में जुट गया है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा मार्गों पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया है। ताकि गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब और मानसरोवर यात्राओं पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
बता दें कि बीते साल चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी महसूस की गई थी। हालांकि, बाद में कुछ हद तक व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई। मंत्री रावत ने बताया कि उत्तराखंड में हर साल लाखों लोग चारधाम की यात्रा पर आते हैं। इस दौरान तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने चारधाम यात्रा मार्गां पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोलने का फैसला लिया है। जिनमें तीर्थ यात्रियों के लिए अत्याधुनिक आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड के साथ ही कार्डियक, न्यूरो, नेफ्रो आदि तमाम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इन योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिये केंद्र सरकार से अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई है। वही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से जल्द ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सैटेलाइट एम्स सेंटर का उद्घाटन करने का आग्रह किया है। जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जताई है।