भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने जोशीमठ भू धंसाव को लेकर महज 12 दिनों में 5 सेंटीमीटर जमीन धंसने वाली जो फोटो, रिपोर्ट दिखाई थी वह अब हटा दी गई है। यह फोटो अब नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर की साइट पर नहीं दिख रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इसरो से यह फोटो हटाने का आग्रह किया था। मंत्री धन दा का कहना था कि इससे राज्य में लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा है।
दरअसल इसरो की इस रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले महज 12 दिनों में यानी 27 दिसंबर 2022 से लेकर 8 जनवरी 2023 तक जोशीमठ में 5.4 सेमी भू धंसाव हुआ। इसरो ने यह भी कहा था कि पिछले कुल सात महीनों में जोशीमठ में भू धंसाव 9 सेमी हुआ। अब धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के आग्रह पर ISRO ने जोशीमठ भू-धंसाव की सेटेलाइट फोटो हटा दी हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि उन्होंने इसरो के निदेशक से फोटो हटाने का आग्रह किया था। इसके पीछे धन दा का कहना है कि इन फोटोज से राज्य में भय का माहौल पैदा हो रहा है।
धन सिंह ने कहा है कि इसरो या तो इस मामले में कोई भी रिपोर्ट आने पर अधिकृत बयान जारी करे या फिर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को अवगत कराए। माना जा रहा है कि धन सिंह रावत के दखल के बाद इसरो ने भू धंसाव का सच बताने वाली तस्वीरें वेबसाइट से हटवा दी हैं। धन दा चमोली जिले के प्रभारी मंत्री हैं और सीएम और केंद्र सरकार की सक्रियता के बाद उन्होंने जोशीमठ में कैंप करना बेहतर समझा है। ज्ञात हो कि इसरो के हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने सेटेलाइट फोटो जारी कर जोशीमठ क्षेत्र में 12 दिन में ही 5.4 सेंटीमीटर (54 मिलीमीटर) भू धंसाव की चौकाने वाली रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी थी जिसके बाद बवाल मच गया था।