टिहरी: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को टिहरी जिला मुख्यालय को सौगात दी। उन्होंने नई टिहरी के विकास भवन में करीब 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही टिहरी बांध विस्थापित 100 पात्र परिवारों को 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार 737 रुपये के चेक वितरित किए। वहीं, रौलाकोट के 113 पात्र परिवारों को कृषि एवं आवासीय भूखंडों के आवंटन पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी बांध प्रभावित परिवारों की मुआवजे एवं पुनर्वास संबंधी लंबे समय से चल रही मांगों को लेकर हम लगातार प्रयासरत रहे है। पुनर्वास विभाग के पास पुनर्वास हेतु भूमि का अभाव होने के कारण हमारी सरकार द्वारा भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री को प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास की समस्या के निदान हेतु प्रस्ताव रखा गया था जिस पर ऊर्जा सचिव एवं टीएचडीसी और पुनर्वास निदेशालय के अधिकारियों की बैठकों के पश्चात और मेरे स्वयं के द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता से किए जाने के परिणाम स्वरूप टिहरी बांध प्रभावित परिवारों को की पुनर्वास संबंधी समस्याओं का काफी हद तक निराकरण हुआ है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधि जिनके दो से अधिक बच्चे हैं उनके लिए राहत की खबर है। ऐसे सभी पात्र व्यक्ति पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं जिनके 25 जुलाई 2019 से पूर्व दो से अधिक बच्चे हैं। उन्होंने कहा परियोजना से प्रभावित लोगों को देहरादून और हरिद्वार के अंतर्गत विभिन्न पुनर्वास स्थलों पर और शहरी पुनर्वास, नई टिहरी देहरादून एवं ऋषिकेश में नियमानुसार विस्थापित किया गया। इसके अतिरिक्त जो प्रकरण विवाद न्यायालय में होने के कारण पुनर्वास से रह गए हैं। उनका न्यायालय में विवाद निस्तारण के बाद पुनर्वास की कार्रवाई की जाएगी।