मंत्री रेखा आर्या ने किया एलान, कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर मिलेगा इनाम

Share

देहरादून: बाल विकास महिला सशक्तीकरण खेल एवं खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बालिका के पैदा होने से स्कूल पढ़ने तक कई सुविधाएं दे रही है। बेटी को बोझ समझ कन्या भ्रूण हत्या करना प्रकृति और कानून के विरुद्ध है। इसलिए कन्या भ्रूण हत्या करने वाले डॉक्टर, नर्सिंग होम की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखकर उन्हें दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत नौ से 11 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। पत्रकार वार्ता में खेल मंत्री रेखा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बाल खिलाड़ियों को डेढ़ हजार रुपये महीने दिए जाएंगे। काशीपुर स्टेडियम में संसाधन बढ़ाए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित मानदेय और केंद्र का किराया दिया जाएगा।

गर्भवती, धात्री महिलाओं को देय पौष्टिक आहार की गुणवत्ता में शिकायत मिलने पर तत्काल सूचना दें। सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वार्ड 33 के पार्षद जगत बिष्ट ने ज्ञापन देकर स्टेडियम में जलभराव रोकने, इंडोर स्टेडियम का निर्माण पूरा कराने की मांग की। इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, गुरविंदर सिंह चंडोक, अक्षत गोयल, पार्षद पुष्कर बिष्ट, राजकुमार सेठी, सीमा चौहान, राबिया बेगम, मंजू यादव, चित्रा चौहान, अंबीक चौधरी आदि ने उनका स्वागत किया।