महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य निर्देशों का पालन न करने पर अधिकारियों पर नाराज हुईं। Minister Rekha Arya got angry at the officers दरअसल, नारी उत्थान के लिए राज्य आबकारी विभाग से महिला सशक्तिकरण विभाग को 8 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके बेहतर इस्तेमाल को लेकर करीब 20 दिन पहले मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को मंत्री रेखा आर्य ने एक बार फिर कार्ययोजना को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। लेकिन महिला कल्याण के लिए इस्तेमाल होने वाले रुपयों की कार्ययोजना तैयार न होने पर मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा कुछ कार्य कर लिए गए हैं लेकिन अभी भी काफी काम शेष है जिसपर उनके द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की गई है और अधिकारियों से कहा गया है कि जो भी नीति और कार्ययोजना बननी है उसे जल्द पूर्ण करें क्योंकि उनके द्वारा लगभग एक माह पहले बैठक में यह सभी निर्देश दिए जा चुके है ऐसे में किसी भी बैठक में दिए गए निर्देश का पालन ना होना सही नही है। साथ ही कहा कि जल्द ही हम महिला नीति लाने जा रहे है जिसके बारे में भी अधिकारियों से कहा गया है कि इसका प्रस्ताव बनाये ताकि इसे जल्द ही कैबिनेट के समक्ष लाया जा सके। कहा की अभी यह नियोजन के स्तर पर बनी हुई है। इस नीति के बनने से हम अपनी उत्तराखंड की समस्त महिलाओं को सशक्त करने का काम करेंगे।