देवदूत बन कर आए मंत्री सौरभ बहुगुणा, यहां गंभीर घायलों को अपनी गाड़ी से ले गए हॉस्पिटल…

Spread the love

श्रीनगर: उत्तराखंड के टिहरी जिले में ऋषिकेश श्रीनगर नेशनल हाईवे पर कीर्तिनगर थानाक्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रोड पर गुजरने वाले राहगीर अभी सोच ही रहे थे कि घायलों के लिए एंबुलेंस बुलाई जाए कि तभी हाईवे से गुजर से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भीड़ देखकर अपना काफिला रुकवाया और उतरकर सारा माजरा समझा। दुर्घटना की जानकारी के तुरंत बाद मंत्री बहुगुणा ने एंबुलेंस का इंतजार करने में समय जाया करने की बजाय दोनों घायलों को अपने गाड़ी से अस्पताल पहुंचा दिया।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर देहरादून जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी भी मौजूद थे। मिली जानकारी के मुताबिक बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी, तभी अचानक बस के सामने बाइक सवार दो युवक आ गए और उनकी बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वे घायल हो गए।

घायलों के नाम आशीष केसरी और अनीस कुमार है। दोनों यूपी के सोनभद्र जिले के रहने वाले हैं। कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया गया कि दोनों घायल युवकों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।