Gairsain Budget Session: मंत्रियों-विधायकों को नहीं मिलेंगे संपर्क अधिकारी, छात्र देख सकेंगे लाइव कार्यवाही

Spread the love

Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 13 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है। मंगलवार को हुई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने गैरसैंण बजट सत्र में विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रखने के कड़े निर्देश दिए हैं। बैठक में तय किया गया कि सत्र के दौरान मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों को संपर्क अधिकारी नहीं मिलेंगे। वहीं, विधानसभा में प्रवेश के लिए मंत्री के दो और विधायक के एक आगंतुक ही मान्य होंगे। बजट सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मचारियों को भी बिना प्रवेशपत्र वाहन भीतर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विधायकों की सिफारिश पर एक और मंत्रियों की सिफारिश पर दो आगंतुकों को प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान स्कूल और कॉलेज के बच्चों को सत्र को कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया जाए जिससे बच्चों को कुछ नया सीखने को मिले और छात्र जानें कि सदन की कार्यवाही कैसे की जाती है। मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जिलाधिकारी चमोली को निर्देश दिए कि सत्र के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित भोजन स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल सहित लगाने का प्रयास करें। भले ही भुगतान विधानसभा द्वारा किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को और राजनीतिक दलों से सत्र को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की है। अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और सत्र की कार्यवाही में व्यवधान न हो, इसके लिए अधिकारी चौक चौबंद व्यवस्था बनाकर रखें।