Minor daughter sexual abuse case, former BJP leader three day police

Share

हरिद्वार नाबालिग बेटी के यौन शोषण के मामले में पूर्व भाजपा नेत्री और प्रेमी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। कोर्ट ने पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल की तीन दिन की पुलिस कस्टडी को मंजूरी दी। एसआईटी की निगरानी में दोनों आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाकर अहम डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए जाएंगे। पुलिस को होटल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन जैसे सबूतों की पुष्टि करनी है। रानीपुर थाना क्षेत्र में बेटी से दरिंदगी का मामला सामने आते ही प्रदेशभर में मचा था राजनीतिक और सामाजिक भूचाल। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर गठित एसआईटी कर रही है जांच, एसपी सिटी पंकज गैरोला के नेतृत्व में की जा रही है कार्रवाई।

जानकारी के अनुसार, जिला न्यायालय ने 28 जुलाई सोमवार को पूर्व भाजपा महिला नेता और आरोपी प्रेमी सुमित पटवाल को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। आज मंगलवार को पुलिस दोनों को कारागार से एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) की पूछताछ के लिए रानीपुर कोतवाली लेकर आई. पूछताछ के बाद एसआईटी दोनों को मथुरा और आगरा ले जाकर डिजिटल और डॉक्यूमेंट एविडेंस जुटाएगी। वहीं रिमांड पर ले जाने के दौरान आरोपी महिला ने अपने पति पर उसे फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है।