हरिद्वार नाबालिग बेटी के यौन शोषण के मामले में पूर्व भाजपा नेत्री और प्रेमी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। कोर्ट ने पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल की तीन दिन की पुलिस कस्टडी को मंजूरी दी। Haridwar Minor Gangrape एसआईटी की निगरानी में दोनों आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाकर अहम डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए जाएंगे। पुलिस को होटल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन जैसे सबूतों की पुष्टि करनी है। रानीपुर थाना क्षेत्र में बेटी से दरिंदगी का मामला सामने आते ही प्रदेशभर में मचा था राजनीतिक और सामाजिक भूचाल। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर गठित एसआईटी कर रही है जांच, एसपी सिटी पंकज गैरोला के नेतृत्व में की जा रही है कार्रवाई। पिछले दिनों भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रही एक महिला नेता पर उसके पति ने रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए नाबालिग बेटी का अपने मित्र व उसके दोस्त से यौन शोषण कराने का आरोप लगाया था। मामला सामने आने के बाद भाजपा ने महिला नेता को पार्टी से निकाल दिया था। वहीं, पुलिस मुख्य आरोपित महिला नेता सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पीएचक्यू ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए एसआईटी गठित की है।