दिनांक 20 अगस्त 2025 को रात्रि लगभग 10:00 बजे पांगला – धारचूला मार्ग पर घटखोला के समीप अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। Landslide on Pangla – Dharchula road इस आपदा के चलते मार्ग पर कुछ यात्री वाहन समेत फंसे रह गए, जिनमें से एक यात्री की तबीयत भी खराब थी। इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली धारचूला के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह/ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक योगेश कुमार, कांस्टेबल पूरन सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। विषम और अंधेरे परिस्थितियों में कार्य करते हुए पुलिस टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार की सुविधा सहित उन्हें सरकारी वाहन से सुरक्षित धारचूला पहुंचाया। फंसे हुए यात्रियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर राहत की सांस ली।