केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल भी आपदाग्रस्त इलाके में पहुंचीं। आपदा प्रभावितों से बात कर, और उनका दर्द और हालात देखकर आशा नौटियाल भावुक हो गईं। Rudraprayag Cloud Burst आपदा पीड़ितों से बात करते हुए विधायक आशा नौटियाल की आंखें भर आईं। वहीं इस सैलाब में गांव तक पहुंचने वाली सड़क भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है इसलिए रेस्क्यू टीम पैदल ही आपदाग्रस्त इलाके में पहुंची। शाम तक ही रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी प्रतीक जैन व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे तहसील बसुकेदार के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम ताल जामण पहुंच सके।