आपदा क्षेत्र में पहुंचीं विधायक आशा नौटियाल, लिया हालात का जायज़ा Rudraprayag | Uttarakhand News

Share

रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र में शुक्रवार तड़के बादल फटने से इलाके में भारी तबाही हुई है। Cloud Burst in Rudraprayag जिसका जायजा लेनेस्थानीय विधायक आशा नौटियाल ने भी बरसाती नालों को पार कर कई किमी पैदल चलनकर पहुंचना पड़ा। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल भी आपदाग्रस्त इलाके में पहुंचीं और आपदा प्रभावितों से हालचाल जाना। आपदा प्रभावितों का दर्द और हालात देखकर आशा नौटियाल भावुक हो गईं और उनकी आंखें भर आर्ईं।