विधायक बंशीधर भगत ने विवादित बयान को लेकर मांगी माफी, सुनिए क्या कहा

Share

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर एक टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद से उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक दलों ने चौतरफ हमला करना शुरू कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी बंशीधर भगत से अपने बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही गई थी।

 

अब कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उनके बयान से अगर किसी भी भावना को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि उन्होंने भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपनी घरेलू भाषा में इस बात को कहा लेकिन यदि किसी के आत्मसम्मान और भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं और इसके लिए माफी भी मांगते हैं।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई। इस दौरान उन्होंने विवादित बोल बोलते हुए कहा कि जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ, शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ, और “धन मांगो तो लक्ष्मी को पटाओ। बंशीधर के इस विवादित बोल के बाद वहां मौजूद महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का हो गईं। बंशीधर भगत के इस बयान के बाद उनका काफी विरोध हो रहा है। जिसके बाद अब उन्होंने अपने इस बयान को लेकर माफी मांग ली है।