हरिद्वार पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस को झटके पर झटके, अब विधायक ममता राकेश के बेटा और बेटी हुए BJP में शामिल

Share

हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद राजनीतिक नेताओं के चल रहे दल बदल अभियान में कांग्रेस को आज बड़ा झटका है। भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश और उनकी बेटी आयुषी राकेश भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा के हरिद्वार जिला कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में अभिषेक राकेश और आयुषी राकेश ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

बता दें कि जिला पंचायत की 44 में से 14 सीटें जीतने के बाद जोड़ तोड़ में जुटी भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है। परिणाम आने के बाद से अभी तक 14 नव निर्वाचित सदस्य भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बता दें कि ममता राकेश की बेटी पंचायत चुनाव में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। वह भगवानपुर से ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी भी कर रही हैं।

इस संबंध में भगवानपुर विधायक ममता राकेश का कहना है कि अभिषेक राकेश और आयुषी राकेश दोनों बड़े हो गए हैं और अपना निर्णय स्वयं ले सकते हैं। वहीं विधायक ममता राकेश ने कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के व्यवहार से आहत होने पर अभिषेक राकेश के यह कदम उठाने की बात कही है।