उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा विधानसभा में बिजली केस्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने गए कर्मचारियों को विधायक तिलक राज बेहड़ के विरोध का सामना करना पड़ा। Tilak Raj Behar Broke Smart Meter किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा पहले ही इसकी स्थापना का विरोध किया गया था, लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग की टीम शंकर फॉर्म क्षेत्र में मीटर लगाने पहुंची।जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, उन्होंने विधायक तिलक राज बेहड़ को बुलाया। विधायक तिलक राज बेहड़ ने मीटर लगाने आए कर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई।
साथ ही गुस्से से तमतमाए विधायक बेहड़ ने कुछ स्मार्ट प्रीपेड मीटर को जमीन में पटक कर तोड़ डाले। उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को गरीबों का खून चूसने वाला बताया। विधायक का रौद्र रूप देख कर विद्युत कर्मी स्मार्ट मीटर की कार्यवाही को स्थगित कर मौके से निकल गए। विधायक ने कहा कि जो उपभोक्ता अपनी मर्जी से स्मार्ट मीटर लगाना चाहता है वह उसका विरोध नही करंगे। लेकिन जो लोग स्मार्ट मीटर नही लगाना चाहते वहाँ किसी भी कीमत पर नही लगने दिया जाएगा। इसके लिए वह जेल जाने को तैयार है।