MLA तिलक राज बेहड़ ने UPCL के अधिकारी को बताया भ्रष्ट ! | Uttarakhand News | Rudrapur News

Spread the love

उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी गई है, जिसके बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने रुद्रपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता की। Smart Meters in Uttarakhand उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से मांग कर रहे थे कि स्मार्ट मीटर ना लगे और अब स्मार्ट मीटर लगने पर रोक लगी है। साथी उन्होंने कहा कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और स्मार्ट मीटर नहीं लगने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपीसीएल के अधिकारी भ्रष्ट हैं उनकी मनमानी चल रही है। उत्तराखंड में आम जनता परेशान है लेकिन सरकार को कोई कुछ दिखाई नहीं दे रहा, पिछले लंबे समय से उन्होंने स्मार्ट मीटर लगने का विरोध किया लेकिन सरकार ने एक न सुनी अब स्मार्ट मीटर लगने पर रोक लगी है इसकी पूरी सीबीआई जांच होनी चाहिए स्मार्ट मीटर नहीं लगने चाहिए।