हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अंकिता भंडारी के परिजनों को विधायक निधि से 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। उमेश कुमार ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि अंकिता का सपना अपनी कमाई से दो कमरों का अपना पक्का मकान बनाने का था तो उसके सपने को पूरा करने के लिए अपनी विधायक निधि से ₹50000 की धनराशि उसके परिजनों को देने का फैसला लिया।
इससे पहले खानपुर विधायक ने अंकिता के परिजनों को अपनी तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ने का ऑफर भी दिया था। उमेश कुमार ने कहा कि यदि उत्तराखंड के अन्य 69 विधायक भी अंकिता को ₹50000 की धनराशि अपनी विधायक निधि से देते हैं तो अंकिता का घर बनाने का सपना जरूर पूरा हो जाएगा और उसके परिजनों को भी बड़ी मदद मिलेगी।
बता दें कि 19 साल की अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। वनंतरा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ आर्य और एक अन्य कर्मचारी अंकित पर आरोप है कि वो अंकिता भंडारी से रिसॉर्ट में गलत काम करना चाहते थे, जिसके लिए अंकिता ने मना कर दिया था। वहीं आरोपियों को डर था कि अंकिता उनका राज खोल देगी। इसीलिए उन्होंने 18 सितंबर की रात को अंकिता भंडारी की हत्या कर दी है और उसकी लाश चीला नहर में फेंक दी थी। अंकिता के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके साथ मारपीट होने की बात भी सामने आई है। क्योंकि उसके शरीर पर चोट के कई निशान मिले है।