चारा-पत्ती छीनने के मामले में निरीक्षण के लिए गांव पहुंची प्रशासन की टीम, विधायक उमेश कुमार ने चमोली डीएम को दी चेतावनी

Spread the love

चमोली: हेलंग में पुलिस व सीआईएसएफ महिला जवानों की ओर से एक महिला से चारापत्ती छीनने के बाद उपजे विवाद के मामले में सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने राजस्व भूमि पर गांव के ही दो परिवारों की ओर से अतिक्रमण किए जाने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल वीडियो को भी गलत बताया।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि यह मामला पिछले दो माह से चल रहा है। गांव के दो परिवार सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दो परिवार खेल मैदान के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उन्हें वहां नहीं आने के लिए कहा जा रहा है फिर भी वह आ रहे हैं। वही हेलंग में महिलाओं के साथ पुलिस व महिला जवानों की ओर से किए गए दुर्व्यवहार पर विधायक उमेश कुमार ने ने आक्रोश जताया।

डंपिंग जोन से चारा-पत्ती लेकर आ रही महिलाओं को रोकने और छह घंटे तक पुलिस वाहन और थाने में बिठाने के बाद चालान करने के बाद छोड़ने के मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रक्षात्मक रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को चारा-पत्ती लाने की कोई मनाही नहीं है। वही हरिद्वार के खानपुर विधानसभा सीट के विधायक और वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने पहले तो पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा और अब चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को आड़े हाथों लिया।

दरअसल चारा-पत्ती छीनने कघस्यारी के बाद हेलंग ग्राम प्रधान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे घसियारी को विकास विरोधी बताया। जिसके बाद चमोली जिला अधिकारी ने ग्राम प्रधान किया वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह शर्म की बात है की चमोली जिला अधिकारी को अपना पक्ष रखने के लिए एक ग्राम प्रधान की जरूरत पड रही है।

विधायक ने कहा जब अवैध खनन और अवैध पेड़ों का कटान हो रहा हो तो तब प्रशासन मौन रहती है और जब कोई पहाड़ की घसियारी घास काटती है तो प्रशासन उन्हें 6 घंटे तक थाने में बैठा कर चालन करता है। साथ ही विधायक ने चेतावनी दी यदि चमोली जिला अधिकारी पीड़ित महिला से माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।