हरिद्वार: सुप्रीम कोर्ट एसएलपी वापस लेने पर धामी सरकार ने यू टर्न ले लिया है। धामी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई एसएलपी को यथावत रखने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की नाराजगी के बाद धामी सरकार ने ये फैसला लिया है। धामी सरकार के इस फैसले के बाद इस मामले पर खानपुर विधायक उमेश शर्मा की प्रतिक्रिया आई है। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ना चाहती है तो शौक से लड़िये, वो सरकार से बिल्कुल भी डरने वाले नहीं हैं। धामी सरकार को चुनौती देते हुए उमेश कुमार ने कहा कि सरकार जितना चाहे दम लगा ले लेकिन उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी। धामी सरकार के साथ सारे मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री मिलकर उमेश कुमार से लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो सबका स्वागत है। उमेश कुमार ने कहा कि सरकार ने जितनी तेजी सुप्रीम कोर्ट में मेरे राजद्रोह मामले में दिखाई इतनी तेजी यूकेएसएससी और अंकिता भंडारी मामले में भी दिखा देती।