सांसद अजय भट्ट के सामने भीड़ गए विधायक और डीएम, जमकर हुई बहस और नोकझोंक

लालकुआं विधायक और नैनीताल डीएम के बीच तीखी बहस हो गई। जबकि, सांसद अजय भट्ट बीच में बैठे हुए थे। आखिर में सांसद अजय भट्ट के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।

Share

हल्द्वानी सर्किट हाउस में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में गहमागहमी का माहौल हो गया। Kathgodam Mla And Dm Debate जब लालकुआं विधायक और नैनीताल डीएम के बीच तीखी बहस हो गई। जबकि, सांसद अजय भट्ट बीच में बैठे हुए थे। पूरा मामला आपदा के तहत गौला नदी में चैनेलाइजेशन से जुड़ा है। जिसमें सिंचाई विभाग की ओर से वर्तमान में पोकलैंड लगाकर काम किया जा रहा है। ऐसे में विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने सिंचाई विभाग को काम दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई। डीएम ने कि आप ही जहां से कहेंगे वहीं से काम करा देंगे। बस इतना ही था फिर विधायक भी कहां पीछे हटते, उन्होंने कहा कि मैं क्यों चाहूं किसी को, मैं तो काम चाह रहा हूं। इस पर डीएम बोलीं, आप आरोप लगा रहे हैं। विधायक बोले, मैं आप पर बिल्कुल आरोप नहीं लगा रहा हूं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी।

 

खास बात यह रही कि विधायक और डीएम की यह नोकझोंक तब हो रही थी जब सांसद अजय भट्ट दोनों के बीच में बैठकर कोई पर्चा पढ़ रहे थे। उनके बायीं ओर डीएम वंदना सिंह थीं और दाहिनी तरफ विधायक बिष्ट। मामला जब ज्यादा ही बढ़ने लगा तो सांसद ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद दोनों की बहस पर विराम लगा। मामला गरमाता देख सांसद भट्ट को कहना पड़ा कि आखिर जिले में चल क्या चल रहा है? ऐसे में सांसद अजय भट्ट ने हस्तक्षेप कर पूरे मामले को शांत कराया। वहीं, नैनीताल डीएम वंदना सिंह का कहना था कि इस तरह के हंगामे से कोई काम नहीं चलेगा। बैठक के दौरान हंगामा चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि नैनीताल जिले में क्या चल रहा है? अब विधायक और डीएम के बीच हुई बहस चर्चाओं में है।