देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कृषि के साथ साथ पशुपालन कर किसानों की आय बढ़ाने की बात करते हैं। ऐसे में किसान आर्थिक रूप से संपन्न हों इसके लिए जरूरी है कि किसानों-पशुपालकों का पशुधन स्वस्थ रहे। उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार जन जन के द्वार लेकर जाने की पहल को राज्य के पशुपालन,दुग्ध पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ग्राउंड जीरो पर अमल में लाते दिख रहे हैं। सरकार पशुपालक के द्वार अभियान के जरिए युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा अधिकारियों के भरोसे ना रहते हुए खुद प्रदेशभर में गांव गांव पशुपालकों तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर अफसरों को निर्देश दे रहे हैं।
सरकार पशुपालक के द्वार अभियान के तहत सौरभ बहुगुणा देहरादून जिले के डोईवाला में शेरपुर ग्राम के गाय पालक दीवान सिंह के घर पहुंचे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ऋषिकेश के वाल्मिकी नगर के सूकर पालक सुरेश और हरिद्वार जिले में कटारपुर के भैंस पालक फुरकान तथा विशनपुर कुंडी के बकरी पालक ऋषिपाल के घर पहुंचे और समस्याएं सुनीं और अफसरों को निदान के निर्देश दिए।
पशुपालकों के द्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने संबंधित अधिकारियों को यथोचित कार्यवाही के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि जल्दी ही 108 इमरजेंसी सेवा की तर्ज पर पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा सेवाओं को शुरू किया जाएगा। इस दौरान बहुगुणा ने यह भी कहा कि पशुपालकों द्वारा दिए गए सुझावों को भी एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा।