ऋषिकेश से एक बड़ी खब सामने आ रही है। यहां लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मस्तराम घाट के पास दो बाबाओं में खूनी संघर्ष हो गया। बताया जा रहा है कि इस आपसी संघर्ष में एक बाबा की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर लक्ष्मण झूला पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ये संघर्ष एक छोटी की बाउंड्री वॉल के चक्कर में हुआ था। एक बाबा ने दूसरे बाबा पर पहले लाठी से हमला किा और फिर फांवड़े से मारकर हत्या कर दी। मृतक बाबा का नाम रामानन्द सरस्वती था, जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद दूसरा बाबा यानी आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही ह