उत्तराखंड में मॉनसून का खेल जारी! इन जिलों में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

Spread the love

उत्तराखंड में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में रुक-रुक बारिश हो रही है। जिस कारण प्रदेश के कई स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। Uttarakhand Weather Today 25 july मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार (25 जुलाई) रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दूसरे पर्वतीय जिलों जैसे अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और बागेश्वर में भी बारिश के साथ गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में रहने वालों और आने-जाने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वहीं राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश गरज व चमक के साथ कुछ स्थानों पर होने की अंदेशा जताया गया है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34°C से 24°C के लगभग रहने की संभावना है। प्रदेश में मानसूनी बारिश की रफ्तार कभी धीमी तो कभी तेजी पकड़ रही है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं चारधाम यात्रा पर भी बारिश का असर पड़ रहा है।